जमशेदपुर, जून 30 -- जमशेदपुर। वीरांगना रानी दुर्गावती के 461वें शहादत दिवस पर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की ओर से गाढ़ाबासा स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश साह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ से पूर्व मुखिया चित्रलेखा गोंड उपस्थित रहीं। उन्होंने रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।समारोह में गोंड समाज की महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रानी दुर्गावती अमर रहें के नारों से वातावरण गूंज उठा। केंद्रीय सचिव जयप्रकाश गोंड ने रानी के अदम्य साहस और मुगलों से संघर्ष की ऐतिहासिक जानकारी साझा की। कार्यक्रम में महिला समिति की सक्रिय भागीदारी रही। अध्यक्ष नीतू कुमारी और संरक्षक रामानंद प्रसाद की उपस्थिति में आयोजन सफल रहा। चित्...