नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वीरांगना झलकारी बाई कोली की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें पुष्पांजलि दी। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को नमन करते हुए कहा कि झलकारी बाई जैसी वीरांगनाओं के कारण ही आज भारत स्वतंत्र हवा में सांस ले रहा है। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह के अलावा देश भर से आए अखिल भारतीय कोली-कोरी-शंखवार समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली भर में 22 नवम्बर को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर भव्य आयोजन होंगे। दिल्ली सरकार ने पहली बार 'प्रख्यात हस्तियों की जयंती व पुण्यतिथि मनाने की योजना' में वीरांगना झलकारी बाई कोली का नाम भी शामिल किया है। इस पर अखिल भारतीय कोली-कोरी-शंखवार समाज ...