कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता वीरांगना झलकारी बाई कोरी की जयंती शनिवार को जयंतीपुर में भव्य कार्यक्रम के तहत मनाया गया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज व सपा के सांसद पुष्पेंद्र सरोज भी जयंती समारोह में शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया। जयंती समारोह में पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने झलकारी बाई के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने कहा कि उनका जीवन साहस, संघर्ष, आत्मसम्मान और त्याग का अद्वितीय उदाहरण है, जिनसे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि और सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि झलकारी बाई केवल एक वीर योद्धा ही नहीं, बल्कि दलित समाज की अस्मिता और गौर...