हल्द्वानी, जुलाई 25 -- हल्द्वानी। ऑल इंडिया लीनेस वीरांगना क्लब ने शुक्रवार को एक निजी रेस्टोरेंट में हरियाली तीज उत्सव मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने की। जबकि मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नीरजा बोरा और जिला कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम में डांस, फन गेम्स, ब्यूटीफुल ड्रेसिंग, श्रृंगार सौंदर्य और तीज क्वीन जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं। कंचन त्रिपाठी को तीज क्वीन चुना गया, प्रीति तिवारी रनरअप रहीं, मंजू वार्ष्णेय को गेट ड्रेसर, हेमलता वर्मा को श्रृंगार सौंदर्य और रश्मि गुप्ता को नेचुरल ब्यूटी का खिताब मिला। यहां रूपम खन्ना, लीना शर्मा, गरिमा काबरा, शशि सिंह, रश्मि लोहनी, नीतू तिवारी, सुनीता उप्रेती, प्रीति तिवारी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...