झांसी, मार्च 11 -- झांसी,संवाददाता प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार झांसी में करीब पौने चार घंटे रुकेंगे। वह यहां स्मार्ट हॉस्पिटल एवं पैथालॉजी सेंटर के अलावा क्राफ्ट मेला ग्राउण्ड में जनसभा को सम्बोधित कर सीएम युवा उद्यमियों के स्टार्ट-अप प्रदर्शनी का उद्घाटन कर 1043 लाभार्थियों को ऋण वितरण करेंगे। साथ की स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित आधुनिक स्पेस म्यूजियम का अवलोकन कर कमिश्नर सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 3.45 बजे लखनऊ रवाना होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों की सुगबुगाहट के बाद जिला प्रशासन पिछले चार दिन से युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा था। स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित स्मार्ट हॉस्पिटल व पैथालॉजी सेंटर के उद्घाटन को ल...