गंगापार, नवम्बर 17 -- वीरांगना ऊदा देवी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। घूरपूर के झिरिया बाग में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 16 नवम्बर 1857 को देशभक्ति और अदम्य साहस की मिसाल पेश करते हुए, उन्होंने 36 अंग्रेज़ सैनिकों को मौत के घाट उतारकर वीरगति प्राप्त की। उनका यह बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता है कि देशभक्ति में जीवन न्योछावर करना सबसे बड़ा सम्मान है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारतीय, जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, अमित पासी, बृजेश पासी, पंकज पासी, मन्नी पासी, मुन्ना लाल, सिद्धार्थ पासी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...