रांची, मई 8 -- रांची, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी हमलों में अपने प्रियजनों को खोने वाली महिलाओं के दिलों में दर्द और गर्व का मिलाजुला अनुभव है। ऑपरेशन सिंदूर ने आहत दिलों को सहारा दिया है। जब आतंकवादियों ने उनके पतियों की जान ली, तब से इन महिलाओं के दिलों में सिर्फ एक ही ख्वाहिश थी- बदला। ऑपरेशन सिंदूर ने उनकी इस ख्वाहिश को पूरा किया और आतंकवादियों को उनके किये की सजा दी। ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ आतंकवादियों के खिलाफ सफल अभियान रहा, बल्कि यह उन शहीदों के परिवारों के लिए एक संजीवनी भी है, जो अब भी अपने पतियों की शहादत को याद कर भावुक होती हैं। यह ऑपरेशन भारतीय सेना की शक्ति और देश की महिला शक्ति दोनों का प्रतीक बन चुका है। जब भी आतंकवादियों पर हमला होता है, लगता है कि हमारे पति की मौत का बदला लिया गया: अनस्ताषीया होरो वर्ष 2016 में ...