रुद्रपुर, दिसम्बर 16 -- खटीमा, संवाददाता। पूर्व सैनिक संगठन ने विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनकी वीरांगनाओं और आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण तथा पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी ने शहीद जवानों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। एसडीएम ने कहा कि खटीमा क्षेत्र सैनिक बहुल क्षेत्र है। यहां के वीर जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के दौरान 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की व...