खगडि़या, जनवरी 24 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बिरवास गांव के समीप कोसी नदी पर बन रहा पीपा पुल, इस क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। इस पुल के निर्माण से न केवल खगड़िया और मधेपुरा जिले आपस में जुड़ेंगे। खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर से मधेपुरा, सहरसा, सुपौल तथा नेपाल तक का संपर्क भी सुदृढ़ होगा। वर्षों से आवागमन की समस्या झेल रहे क्षेत्र के हजारों लोगों को इस पुल के बनने से बड़ी राहत मिलेगी। 14 पंचायतों के लोगों का आवागमन होगा सुलभ: जानकारी के अनुसार यह पीपा पुल मधेपुरा जिले के 'जीरो माइल' से 'कपसिया घाट' तक बनाया जा रहा है। करीब 500 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर लगभग 25.13 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके चालू हो जाने के बाद खगड़िया, मधेपुरा और भागलपुर जिले की सीमा से सटे ...