मैनपुरी, सितम्बर 23 -- थाना क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर में नकली खाद बेची जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर जिला कृषि अधिकारी ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की और 56 बोरी नकली खाद बरामद कर ली। मौके पर मौजूद ट्रैक्टर, डीसीएम को सीज कराया गया है। दुकान में सौ बोरी खाद की पायी गई उसे भी सील कर दिया गया। पुलिस ने कृषि अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर में मंगलवार की सुबह 7:30 बजे जिला कृषि अधिकारी अविशांक सिंह चौहान, अपर जिला कृषि अधिकारी गौरव शाक्य ने नायब तहसीलदार भोगांव रोहित यादव के साथ छापा मारा। मौके पर एक डीसीएम के द्वारा नकली डीएपी मिली। डीसीएम में 45 बोरी डीएपी पायी गई। पास में ही खड़े ट्रैक्टर में 16 बोरी डीएपी लदी थी। टीम ने बरामद खाद का नमूना लिया। इसके अलावा सुनील पुत्र सलीम निवासी मथुरा तथा...