लखीमपुरखीरी, मई 24 -- भीखमपुर। विद्युत उप केन्द्र सिंकन्द्रबाद के हरीनगर फीडर के गांवों लोकल फाल्ट से बिजली कटौती से परेशान हैं। वीरमपुर में एक सप्ताह से 25केवी ट्रांसफार्मर फुंकने से व्यापारी व उपभोक्ता परेशान हैं। मेडिकल व्यापारी उमेश वर्मा, अवनीश वर्मा,सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप श्रीवास्तव, डाक विभाग सेवानिवृत्त भागीरथ ,चन्द्रकान्ता मिश्र, शंभूदयाल, समेत लगभग 40 कनेक्शन धारकों ने विद्युत उप केन्द्र सिंकन्द्रबाद जेई समेत उच्च अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। जेई हरीश मौर्य ने बताया कि हमे आज ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिली है। रविवार को नवीन ट्रांसफार्मर रख दिया जाएगा।वही ट्रांसफार्मर न बदलने पर कनेक्शन धारकों ने सिंकन्द्रबाद उप केन्द्र पर प्रदर्शन करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...