बक्सर, जुलाई 28 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। सावन की तीसरी सोमवारी पर बोल बम व हर-हर महादेव की जयकारों से प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए रविवार की रात से ही हजारों कांवरियों का जत्था बक्सर स्थित रामरेखाघाट से गंगाजल लेकर प्रखंड के वीरभद्र सोखाधाम मंदिर पहुंचा। जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओ की कतार लगी रही। पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहा। कांवरियों के लिए इटाढ़ी सेल्फी प्वाइंट स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर धर्मेंद्र पाठक के नेतृत्व में कांवरियों के लिए सेवा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शिव-पार्वती की झांकी और डीजे की धुन पर पूरी रात शिवभक्त झूमते रहे। शिविर में चाय, शर्बत, फल, जलपान आदि की व्यवस्था की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...