रिषिकेष, फरवरी 27 -- भाजपा वीरभद्र मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने वीरभद्र मंदिर से पीपलेश्वर महादेव तक पक्की सड़क बनाने की बात कही। ऋषिकेश में बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। यहां छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। भाजपा में हर कार्यकर्ता स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। कहा कि वीरभद्र मंडल में पिछले कार्यकाल में अनेक अभूतपूर्व कार्य किये हैं। कहा कि इस कार्यकाल में भाजपा संगठन को और मजबूत करने का कार्य करेंगे। मंत्री ने वीरभद्र मंदिर से पीपलेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क बनाने के साथ ही मंदिर के चारों और पुश्ता बनाकर जीर्णोद्वार करने को भी क...