नैनीताल, दिसम्बर 17 -- नैनीताल। हल्द्वानी से मंगलवार रात पहाड़ को ईंटें लेकर जा रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर वीरभट्टी से पहले स्थित छोटी पुलिया के पास करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। प्रथमदृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि ज्योलीकोट-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरभट्टी से पहले स्थित छोटी पुलिया के पास मंगलवार रात करीब 11 बजे एक कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन में केवल चालक ही सवार था, जो सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया हादसा चालक को नींद की झपकी आने से हुआ है। घटना के बाद चालक मौके से फरार है। एसओ नयाल ने बताया कि वाहन स्वामी और चालक से संपर्फ किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...