सुपौल, फरवरी 14 -- वीरपुर, एक संवाददाता। टीसीपी भवन में मंगलवार को मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों का बैठक हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायतों की समस्याओं को रखा। साथ ही पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गयी। भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने, नल जल एवं स्वास्थ्य से संबंधित जुड़ी समस्या पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में फर्जी आधार कार्ड का मुद्दा भी उठाया गया। सीओ हेमंत अंकुर ने बताया कि भूमिहीन परिवारों की पंचायत स्तर पर सूची तैयार कर लें, जिससे चि्ह्तित कर भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने में सुविधा हो सके। कहा कि 12 फरवरी से जमीन का सर्वे का कार्य शुरू होगा। मौके पर प्रमुख तरुण राम, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, मुशहरू शर्मा, नेहा मौसम खेरवार, अख्तर आलम, परवेज अहमद, बीबी आयशा, पवन मेहता, डॉ. मृणाल कांत थे।...