मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल वीरपुर वरियार के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को उच्च शिक्षण संस्थान का शैक्षिक भ्रमण किया। प्रधानाचार्य अलका राज के निर्देशन में विद्यार्थियों ने महाराजा अग्रसेन ऑफ इंस्टीट्यूशन गजरौला का भ्रमण किया। अलका राज ने छात्रों में उच्च शिक्षा के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार किया। कॉलेज में इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर शिक्षा, कृषि शिक्षा, फार्मेसी, नर्सिंग कोर्सेज, मानवीकी और कला से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। महाराजा अग्रसेन ऑफ इंस्टीट्यूशंस गजरौला के डायरेक्टर ओमकार सिंह ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दीपिका, सोनिया, ममता, सुशील, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...