सुपौल, मई 20 -- नो इंट्री के बाद भी शहर में प्रवेश कर जाते हैं बड़े वाहन गोल चौक से हटिया चौक तक सिंगल सड़क रहने से परेशानी जाम की समस्या से निजात दिलाने में प्रशासन बना है उदासीन वीरपुर, एक संवाददाता। वीरपुर नगर जाम की समस्या से हर दिन जूझता है। नो इंट्री के बाद भी ट्रकों का नगर में बेरोकटोक प्रवेश जाम की समस्या को और तेजी से बढ़ा रहा है। गोल चौक से हटिया चौक तक सड़क सिंगल है, ऐसे में किसी बड़े वाहन के नगर में प्रवेश करते ही जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। जाम की समस्या दिन में कई बार होता है, जिससे लोग परेशान रहते हैं। ऐसा नहीं है कि नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में जाम का मुद्दा नहीं उठता है। बड़े वाहनों के नगर में आवाजही को रोकने के लिए बैरियर लगाने का निर्णय भी कई बार हुआ है, लेकिन इसको अमलीजामा आज तक नहीं पहनाया जा सका है। ट्रक चालकों के...