बेगुसराय, अगस्त 17 -- वीरपुर, निज संवाददाता। वीरपुर में रविवार को 5 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन हुआ। जन प्रेरणा समिति के पंडाल का उद्घाटन थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने किया। वहीं जन सहयोग समिति के पंडाल का उद्घाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची सिंह ने किया। द ग्रेट यूथ सोसाइटी के पंडाल का उद्घाटन बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने किया। इस दौरान अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों की चर्चा की और कहा कि कृष्ण के विचार सर्वकालिक हैं। उनके संदेश व्यक्ति और समाज को बेहतर जीवन जीने की राह दिखाते हैं। भगवान श्रीकृष्ण सत्य,न्याय,शांति,प्रेम व सद्भाव के प्रतीक हैं। उद्घाटन समारोह में जिला पार्षद शिल्पी कुमारी,प्रमुख अस्मिता कुमारी, सीओ भाई वीरेंद्र,पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह,पूर्व जिला पार्षद सुल्ताना बेगम,बिपिन पासवान,मेला समिति के अम...