सुपौल, जून 29 -- वीरपुर, एक संवाददाता। वीरपुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में वीरपुर एवं भीमनगर थाना क्षेत्र से मिलाकर नौ मामलों का नष्पिादन किया गया। इस बाबत बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर ने बताया कि वीरपुर थाना क्षेत्र से आठ पुराने व पांच नए मामलों की सुनवाई की गई। इसमें से एक पुराने व पांच नए मामलों का नष्पिादन कर दिया गया। जबकि भीमनगर थाना क्षेत्र के छह पुराने और एक नए मामले में से दो पुराने तथा एक नए मामले का नष्पिादन कर दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, राजस्व कर्मचारी बुचाय राम आदि उपस्थिति थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...