सुपौल, जुलाई 20 -- वीरपुर, एक संवाददाता भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पारा 40 के करीब पहुंचने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से बिजली भी दगा दे रही, इससे परेशानी और बढ़ रही है। वीरपुर फीडर में शुक्रवार दोपहर दो से चार बजे तक बिजली गुल रही, जिससे लोग घरों से बाहर पेड़-पौधे के नीचे बैठ गर्मी और उमस से बचने का प्रयास करते दिखे। बिजली की लुकाछिपी तो रात भर चलती रही। वहीं जगदीशपुर फीडर में भी शुक्रवार रात दो बजे से सुबह सात बजे तक बिजली गुल रहने से लोग रात भर इधर से उधर घर से बाहर करते रहे। इस बाबत कनीय वद्यिुत अभियंता वद्यिुत आपूर्ति प्रमंडल वीरपुर दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में एक ट्रांफर्मर रीप्लेस हो रहा था, इसलिए बिजली बाधित हुई। कुछ टेक्निकल समस्या के कारण भी आपूर्ति प्रभावित होती है।

हिंदी ह...