नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली, व. सं.। राजधानी के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र वीरता पुरस्कार विजेताओं की जीवन गाथाओं को पढ़ेंगे। दिल्ली सरकार ने स्कूलों को वीरता पुरस्कार विजेताओं की जीवन गाथा के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, छात्रों में देशभक्ति की भावना विकसित करने के लिए 20 सितंबर तक वीर गाथा 5.0 प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया है। शिक्षा मंत्रालय ने परिपत्र जारी कर रक्षा मंत्रालय के समन्वय से स्कूलों को वीरता पुरस्कार विजेताओं के जीवन पर आधारित परियोजनाओं और गतिविधियों में छात्रों को शामिल करने के लिए कहा है। परिपत्र के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन राष्ट्रीय मान्यता के लिए किया जाएगा और 2026 में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...