हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- - रामनगर के छोई में आयोजित दो दिवसीय राजपूताना बिजनेस समिट सम्पन्न - उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश भर से राजपूत बिरादरी के लोग हुए एकजुट रामनगर। राजपूत समुदाय के लोग अपनी वीरता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब अपने उद्योगों की वजह से जाने जायेंगे। यह बात महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रामनगर में आयोजित राजपूताना बिजनेस समिट में कही। उन्होंने कहा कि राजपूत समुदाय के लोग समाज के हर वर्ग के उत्थान में हमेशा तत्पर रहते हैं। अखंड राजपूताना सेवा संघ की ओर से छोई स्थित एक रिजॉर्ट में आयोजित दो दिवसीय राजपूताना बिजनेस समिट में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश भर से राजपूत बिरादरी के लोग एकजुट हुए। महाराणा प्रताप के वंशज और उदयपुर के राजा लक्ष्य राज सिंह ने कहा कि उद्...