प्रयागराज, जून 24 -- गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि पर सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि रानी दुर्गावती को उनकी वीरता के लिए युगों तक याद किया जाएगा। अपने गोंडवाना राज्य की रक्षा के लिए उन्होंने आक्रमणकारियों से मुकाबला किया। मुगलों के सामने सिर झुकने से इनकार कर दिया। इस अवसर पर महानगर महामंत्री कुंज बिहारी मिश्र, डॉ. शैलेश पांडेय, डॉ. धर्मेंद्र गौड़, राजेश गोंड, ओमप्रकाश, नंद कुमार, सूरज गोंड, पूजा गोंड, संजय गोंड, धीरू गोंड, दिनेश गोंड आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...