गुमला, अप्रैल 24 -- गुमला प्रतिनिधि । बिहार के जगदीशपुर के जमींदार और 1857 की पहली स्वतंत्रता संग्राम के वीर नायक बाबू कुंवर सिंह की जयंती पर बुधवार को गुमला में क्षत्रिय महासंघ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी रोड स्थित कुंवर सिंह स्मृति भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य पूर्व सांसद सुदर्शन भगत मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत एसएस हाईस्कूल रोड स्थित कुंवर सिंह चौक पर वीर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके उपरांत स्मृति भवन में मंचीय कार्यक्रम हुआ। जिसमें वक्ताओं ने वीरता की प्रतिमूर्ति कुंवर सिंह के साहसिक जीवन और योगदान को याद किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या और करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या पर भी क्षत्रिय महा...