लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- लखीमपुर। इस वर्ष माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों और छात्राओं के लिए नई पहल के रूप में वीरगाथा प्रोजेक्ट 5.0 का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति, वीरता और साहस के भाव जागृत करना तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा और प्रस्तुति कौशल को बढ़ावा देना है। वीरगाथा 5.0 में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए आवेदन शुरू हो गए है। आवेदन 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। वीर गाथा प्रोजेक्ट 5.0 में कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ तैयार की गई हैं। सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भाग लेने की सुविधा माई गवर्नमेंट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक विद्यालय को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र अपनी परियोजनाएं नि...