शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता का भाव मजबूत करने के लिए संचालित वीरगाथा पोर्टल 5.0 में जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री वीरगाथा परियोजना 5.0 के अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश के कई जनपद पिछड़ गए हैं, जबकि बुलंदशहर और शाहजहांपुर ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है।सबसे अधिक छात्र पंजीकरण और सहभागिता के मामले में बुलंदशहर जिला पहले स्थान पर रहा। वहीं शिक्षकों और बीएसए की पहल के चलते शाहजहांपुर जिले ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा महाराजगंज, चित्रकूट और लखीमपुर खीरी ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दूसरी ओर प्रदेश के कई जिलों में लापरवाह...