लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- लखीमपुर में वीरगाथा प्रोजेक्ट 5.0 के लिए जिले के माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों का मूल्यांकन कार्य सोमवार से शुरू होने जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की इस संयुक्त पहल में कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने देशभक्ति और वीरता पर आधारित निबंध, कविता, पेंटिंग और मल्टीमीडिया प्रस्तुतियां भेजी हैं। डीआईओएस ने बताया कि जिला स्तर पर गठित मूल्यांकन टीम सभी प्रविष्टियों की जांच कर चयनित छात्र-छात्राओं की सूची राज्य स्तर के लिए भेजेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना ने छात्रों में रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत किया है। राज्य स्तर पर चुने गए प्रतिभागियों को आगे राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलेगा, जहां उत्कृष्ट प्रतिभाओं को दोनों मंत्रालयों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...