कौशाम्बी, नवम्बर 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। देश के प्रति समर्पण, त्याग और वीरता की भावना को बच्चों के मन में संचारित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की वीरगाथा परियोजना के तहत जूनियर विद्यालय सौरई बुजुर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राष्ट्रीय नायकों की गाथाओं को पोस्टर, निबंध और चित्रों के माध्यम से जीवंत किया। शनिवार को बीआरसी सिराथू के जूनियर विद्यालय सौरई बुजुर्ग में वीरगाथा परियोजना अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस दौरान छात्रों को पांच टीमों में विभाजित किया गया। जिनका मार्गदर्शन विद्यालय के शिक्षकों ने किया। छात्र-छात्राओं ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, तात्या टोपे, एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. भीमराव आंब...