बगहा, जून 9 -- नरकटियागंज/जमुनिया। निप्र/एसं। पड़ोसी देश नेपाल के बीरगंज में घटी एक सड़क दुर्घटना में नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखंड के जमुनिया बाजार निवासी एक युवक की मौत हो गई है। वहीं नरकटियागंज के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रविवार दोपहर घटी इस घटना में गौनाहा के जमुनिया निवासी सुरेंद्र साह के पुत्र बिट्टू कुमार (30) की मौत हो गई है। जबकि नरकटियागंज के बिट्टू सर्राफ समेत गणेश सर्राफ व रतन सर्राफ घायल हो गए हैं। गणेश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि एक कार में सवार होकर चारों लोग नेपाल घूमने गए थे। इसी क्रम में बीरगंज मेट्रोपॉलिटन सिटी के वार्ड नंबर 14 स्थित पिपरा इलाके में रेणुका पेट्रोल पंप के समीप रविवार दोपहर में यह घटना घटी। परसा जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार ये सभी लोग कार पर सवार होकर बस पार्क की ओर ...