मोतिहारी, सितम्बर 15 -- रक्सौल,एसं। बिहार की सीमा से नेपाल के शहरों में शांति लौट आई है। बाजारों के साथ निजी-सरकारी स्कूलों और दफ्तर आमदिनों की तरह खुले। वीरगंज, कलेया, गौर, हेतौडा, भरतपुर, जनकपुर, रौतहट, सिरहा आदि में दुकानें खुलीं। सड़कों पर सरपट वाहन दौड़ने लगे हैं। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था अब भी चाक-चौबंद है। सेना व पुलिस की संवेदनशील जगहों पर गश्त जारी है। वीरगंज में रात का कर्फ्यू जारी है। जिलाधिकारी तोयनारायण सुवेदी की अध्यक्षता में हुई रविवार को जिला सुरक्षा समिति की बैठक में वीरगंज के खास इलाके को दंगाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इस आदेश के तहत वीरगंज के घंटाघर चौक से लेकर गंडक चौक तक का राजमार्ग और पर्सा कारागार कार्यालय का परिसर दंगाग्रस्त क्षेत्र माने जाएंगे। वीरगंज में सुबह 11 से रात 9 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी, जबकि...