मोतिहारी, जनवरी 1 -- रक्सौल,एक संवाददाता। पर्सा जिला पुलिस कार्यालय ने अवैध हुंडी कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध नकदी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक विशेष टीम ने वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर-10 के मकालु चौक क्षेत्र से इन आरोपियों को हिरासत में लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान भारत के बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण के बेतिया बैरिया वार्ड8मथौली निवासी अनवर मियां (50)और महमद कैफ अहमद (22), तथा पूर्वी चंपारण जिले के फूल महमद(48) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जब उनके वाहनों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से बड़ी मात्रा में नेपाली मुद्रा बरामद हुई जिसका वे कोई वैध स्रोत नहीं बता सके।अनवर मियां और महमद केफ अहमद जि...