मोतिहारी, अगस्त 30 -- रक्सौल,एक संवाददाता। नेपाल के वीरगंज (पर्सा )में कालरा का भयानक प्रकोप अभी भी जारी है। इस बीच, जापानी इंसेफेलाइटिस (जे ई ) का संक्रमण भी फैल गया है, जो एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। स्थिति नियंत्रण के लिए वीरगंज महानगरपालिका ने वार्ड19 और वार्ड 22सहित विभिन्न वार्ड और मोहल्लों में व्यापक जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। इधर,जिला स्वास्थ्य कार्यालय पर्सा ने पुष्टि की है कि वीरगंज महानगरपालिका-वार्ड 8 के एक आठ साल के लड़के और ठोरी गांवपालिका-वार्ड 3 की 84 वर्षीय महिला में जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई है।जिला जनस्वास्थ्य अधिकारी जयमोद ठाकुर के अनुसार, वृद्ध महिला का इलाज काठमांडू के न्यूरो अस्पताल में हुआ और अब वह ठीक होकर घर लौट चुकी हैं। हालांकि, आठ वर्षीय बच्चे की हालत अभी भी गंभीर है। देश भर में बढ़ा जेई...