मोतिहारी, सितम्बर 14 -- रक्सौल। नवगठित अंतरिम सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन जीएनजी आंदोलन के दौरान तोड़ फोड़, आगजनी,लूट पाट और उपद्रव करने वालों की पहचान और करवाई में जुट गई है।वीरगंज महानगरपालिका में लूट पाट मचाने वाले परसा के बडसौरा निवासी सुधीर पटेल , हेतौडा उप महानगर पालिका में लुट पाट मचाने वाले स्थानीय वार्ड4निवासी गणेश साह और आर्य देउबा को लूटे गए सामान सहित गिरफ्तार किया गया है। वीरगंज जिला पुलिस कार्यालय सूत्रों ने बताया कि वीरगंज महानगरपालिका के कार्यालय भवन में आगजनी के बाद हुई लूटपाट में शामिल एक युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।उसकी पहचान बिंदवासिनी-5, बडसौरा निवासी कन्हैया पटेल के 22 वर्षीय पुत्र सुधीर पटेल के रूप में हुई है। नगर पुलिस प्रमुख हरि भुसाल के नेतृत्व में गई टीम ने चोरी के सामान के साथ उसे नियंत्रण म...