मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में चल रहे चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल कप के तहत लीग के दूसरे मैच में शुक्रवार को वीरगंज यूथ एकेडमी (नेपाल) ने इलेवन स्टार एथलेटिक्स क्लब (जमालपुर) को 3-0 से पराजित कर दिया। वीरगंज को तीन अंक मिले। आज के हीरो वीरगंज के सूजन डंगोल रहे। वे अपनी टीम की जीत के मुख्य सूत्रधर बने। समाजसेवी हृदय नारायण ने उन्हें बेस्ट-22 अवार्ड से सम्मानित किया। पहले हाफ में वीरगंज की टीम 1-0 से आगे थी। वीरगंज ने खेल के 14वें मिनट में जमालपुर के गोल एरिया पर हमला बोला। संदीप यादव गेंद लेकर गोल क्षेत्र की ओर तेजी से बढ़े और गेंद को जाल में डाल दिया। इसके बाद जमालपुर के खिलाड़ियों ने कई बार वीरगंज के गोल क्षेत्र में हमले किए। उसे कॉर्नर और फ्री किक मिला, लेकिन उसके स्ट्राइकर विजेन्द्र...