मोतिहारी, जुलाई 15 -- रक्सौल,एक संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी पर वीरगंज के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अलखिया मठ, गहवा माई मंदिर समेत कई मंदिरों में अहले सुबह से ही जय शिव हर हर महादेव जैसे जयकारे और ओम नमः शिवाय के मंत्र जाप के बीच श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। छोटा पशुपति नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की रही होड़ : वीरगंज के पिपरा में अवस्थित छोटा पशुपति नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इस मंदिर में पशुपति नाथ की प्रतिकृति होने के कारण यह मंदिर प्रसद्धि है। महिलाओं की भागीदारी : हरी साड़ी और चूड़ी धारण की हुई महिला श्रद्धालुओं ने भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर नृत्य-गीत के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ रही और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लग...