मैनपुरी, अगस्त 28 -- सरकारी गाड़ी में बीयर पीने वाले बिजली विभाग के करहल में तैनात एसडीओ सुखवीर सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस आशय का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम अंजनी कुमार ने कार्रवाई की संतुति करते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था। सस्पेंड किए गए एसडीओ को बांदा जनपद से संबद्ध किया गया है। उनकी विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। चार दिन पहले करहल में तैनात एसडीओ सुखवीर सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह कार में बैठकर बीयर पी रहे थे। बीयर पीते हुए वीडियो वायरल हुआ तो उन पर कार्रवाई के लिए डीएम की ओर से पत्र लिख दिया गया। उन्हें कर्मचारी आचरण नियमावली का पालन न करने का दोषी पाया गया। बीयर पीते हुए एसडीओ नशे में आपत्तिजनक टिप्पणी भी करते हुए पाए गए थे। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आग...