कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वीमेंस नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं बोकारो प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से प्रतियोगिता में कुल आठ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने अपने दमखम और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए चार रजत और दो कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव आकाश चंद्रा ने बताया कि खिलाड़ियों की इस सफलता से जिले में हर्ष का माहौल है। कोडरमा के खिलाड...