रांची, सितम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज के स्नातक सत्र 2025-29 के लिए रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। कॉलेज के कुछ विषयों में अपेक्षाकृत कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन विषयों में- बांग्ला, कुरमाली, अर्थशास्त्र, उर्दू, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, वनस्पति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, रसायन शास्त्र, मनोविज्ञान, भौतिकी, संस्कृत, गणित, समाजशास्त्र, फैशन डिजाइन, सीएनडी, खड़िया, बीएससी आईटी, खोरठा, बायो टेक्नोलॉजी, नागपुरी, बीबीए, कुड़ुख, बीसीए, मुंडारी, हो और पंचपरगनिया, शामिल हैं। साथ ही, अन्य विषयों में भी कुछ सीटें रिक्त हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने चांसलर पोर्टल पर पहले से ही आवेदन किया है, वे संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकती हैं। कॉलेज प्रशासन ने इच्छुक छात्र...