रांची, अगस्त 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। विमेंस कॉलेज के स्नातक में दाखिला लेने वाली छात्राओं के लिए 11 अगस्त को उन्मुखीकरण (गतिविधियों से परिचय) कार्यक्रम होगा। कॉलेज में सुबह 11 बजे होने वाले इस आयोजन में छात्राओं को यहां की शैक्षणिक गतिविधियों, मूल्य-आधारित शिक्षा समेत कई तरह की गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ विनीता सिंह करेंगी। आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ स्मिता लिंडा छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्था की विभिन्न नवाचार से जुड़े संदर्भ पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, ताकि वे सामाजिक उत्तरदायित्व, अनुशासन एवं नेतृत्व की दिशा में प्रेरि...