समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- समस्तीपुर। शहर के वीमेंस कॉलेज में सोमवार को कॉलेज शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का सफलतापूर्वक पुनर्गठन किया गया। इस बैठक में सभी शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही संघ के लोकतांत्रिक ढंग से संचालन तथा शिक्षक समुदाय की एकजुटता पर बल दिया गया। पिछली बैठक में हुई चर्चा के क्रम में संघ की कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर विचार-विमर्श किया गया। लोकतांत्रिक तरीके से कार्यकारिणी के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूर्ण की गई, जिसमें विभिन्न पदाधिकारी सर्वसम्मति से आगामी कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए। इसमें अध्यक्ष डॉ. सुरेश साह, इतिहास विभाग, उपाध्यक्ष काजल श्रीवास्तव मनोविज्ञान, सचिव डॉ. पूनम कुमारी मनोविज्ञान, सह-सचिव डॉ. कविता मनोविज्ञान, कोषाध्यक्ष डॉ. संगीता कुमारी गृह विज्ञान विभाग। कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. विजय कुमार गुप्ता अर्थशास्त...