रांची, अक्टूबर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे की लत के मनोवैज्ञानिक कारण पर परामर्श विषय पर कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता रिनपास की सहायक प्राध्यापक डॉ इंदु सोलंकी ने नशे की लत के मनोवैज्ञानिक कारणों, उसके दुष्परिणामों और परामर्श की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि नशा सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक गंभीर मानसिक व सामाजिक समस्या है, जिसके समाधान के लिए परिवार, समाज और परामर्श सभी की भूमिका अहम है। कार्यक्रम के दौरान पीजी सेमेस्टर-4 की छात्रा दीपिका रश्मि ने एल्कोहोलिज्म, विषय पर एक केस स्टडी प्रस्तुत की। मौके पर पोस्टर एवं कोलाज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में रूपल ने प्रथम, तान्या ने द्वितीय और हनीप्रीत ने तृती...