रांची, अगस्त 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज के मैत्रेयी सभागार में सोमवार को स्नातक सत्र 2025-2029 की नवप्रवेशित छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि नवनिर्मित जीवन-यात्रा की पहली सीढ़ी भी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ विनीता सिंह ने की। उन्होंने कहा कि कॉलेज जीवन सिर्फ पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि यह आत्म-निर्माण, मूल्यों की स्थापना और समाज के प्रति जिम्मेदारी के बोध का सुनहरा अवसर है। उन्होंने छात्राओं को साहस, संवेदनशीलता और श्रेष्ठता के पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया। आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ स्मिता लिंडा ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूजीपी) और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़े पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। कॉलेज क...