रांची, जुलाई 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को 76वें स्थापना दिवस पर कॉलेज की संस्थापक प्राचार्या डॉ भानुमति प्रसाद की स्मृति में विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत- भाषण, चित्रकला व क्विज का आयोजन किया गया। इस सृजनात्मक और विचारोत्तेजक आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ छात्राओं की प्रतिभा को मंच देना था, बल्कि उन्हें उस ऐतिहासिक विरासत से जोड़ना भी था जिसकी नींव डॉ भानुमति प्रसाद जैसी दूरदर्शी शिक्षाविद ने रखी थी। कार्यक्रम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, हिंदी विभाग और डॉ भानुमति प्रसाद के पौत्र रोशन प्रसाद ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। भाषण प्रतियोगिता का विषय था, डॉ भानुमति प्रसाद- शिक्षा और नारी सशक्तीकरण की अग्रदूत। इसमें छात्राओं ने प्रभावशाली वक्तव्यों के माध्यम से डॉ भानुमति प्रसाद के विचार, संघर्ष और...