रांची, जुलाई 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज में भूगोल विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। सप्ताहभर चले कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में प्रकृति संरक्षण, पौधरोपण और हरित वातावरण की आवश्यकता के प्रति जागरुकता लाना था। कॉलेज के कला संकाय परिसर में आयोजित समापन समारोह में छात्राओं ने वन संरक्षण पर आधारित नृत्य नाटिका तथा गीत की प्रस्तुति दी गई, साथ ही पर्यावरण-संदेशपरक पोस्टर, नारे और लघु नाटिका की भी प्रस्तुति हुई। मौके पर छात्राओं ने कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और देखरेख का संकल्प लिया। प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने कहा कि वन हमारे जीवन के आधार हैं। हमें इनके संरक्षण के लिए सिर्फ सप्ताह भर नहीं, वर्षभर संकल्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिसर को हराभरा बनाए रखने में सभी छात्र...