रांची, सितम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को छात्राओं को अल्जाइमर के प्रति जागरूक किया गया। इसमें अल्जाइमर रोग: पहचान, देखभाल व प्रबंधन विषय पर जागरुकता वार्ता हुई। इसमें परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की समन्वयक रोहिता विकास और मनोविज्ञान विभाग की संकाय सदस्य डॉ अलका रानी बारा ने छात्राओं को अल्जाइमर रोग पर जागरूक किया। बताया कि अल्जाइमर एक न्यूरोडीनेरेटिव और अपरिवर्तनीय रोग है। यह विशेषकर वृद्धावस्था में स्मृति, सोच और व्यवहार को गहराई से प्रभावित करता है। वार्ता में रोग निवारण, मनोवैज्ञानिक प्रबंधन और देखभाल पर बल दिया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि रोगियों की सेवा में लगे परिजनों को भी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। मौके पर छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने कम-से-कम पांच परिचितों क...