रांची, सितम्बर 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज की चार छात्राओं ने झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत झारखंड ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा किया। इंटर्नशिप में काजल कुमारी, अनुराधा कुमारी, कोमल कुमारी और अलीशा कुल्लू ने भाग लिया। छात्राओं ने मेंटर करमी कुमारी मांझी के नेतृत्व में रांची जिले के डुमरदगा पंचायत में सामुदायिक स्वामित्व वाले ज्ञान, पारंपरिक प्रथाओं और जमीनी स्तर के नवाचारों की पहचान कर सराहनीय कार्य किया। प्राचार्या डॉ विनीता सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...