पटना, अगस्त 7 -- राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस के अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग और फैशन डिजाइनिंग विभाग के सहयोग से एक विशेष व्याख्यान और फैशन शो हुआ। यह कार्यक्रम बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से आयोजित किया गया। फैशन शो के माध्यम खादी की खासियत को दिखाया गया और इसकी समृद्धता को बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीनियर प्रोफेशनल (डिजाइन) और निफ्ट पटना के पूर्व छात्र सुभाष कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने खादी और आधुनिक फैशन उद्योग: स्वतंत्रता के वस्त्र से फैशन स्टेटमेंट तक विषय पर छात्राओं को संबोधित किया। श्री कुमार ने बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह बोर्ड न...