रांची, जनवरी 15 -- खूंटी, संवाददाता। वीबी जी राम जी योजना 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट पर प्रभावी रोक लगाने का माध्यम बनेगी। उक्त बातें प्रदेश भाजपा महामंत्री मनोज सिंह ने गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी थी, जिसे नए अधिनियम के तहत बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। समय पर रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता और मजदूरी भुगतान में देरी होने पर मुआवजे का भी प्रावधान किया गया है। इससे मजदूरों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। मनोज सिंह ने कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देकर पलायन रोकना है। मजदूरी का भुगतान सीधे बैंक खाते में होने स...