मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा जिला पश्चिमी की ओर से गुरुवार को विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी जी राम जी) योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कांटी के लस्करीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिला पश्चिमी के अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि मनरेगा में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार यह योजना लाई है। इसमें मजदूरों को 125 दिनों की रोजगार की गारंटी, साप्ताहिक भुगतान, कृषि कार्य के लिए मजदूरों की उपलब्धता की गारंटी दी गई है। कांग्रेस सरकार को राम नाम से विरोध है। इसलिए इस योजना का विरोध कर रही है। कार्यशाला के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिगंबर पंडित, अशोक सहनी जी, रामनरेश मालाकार, क...