देवरिया, जनवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने विकसित भारत-जी राम जी योजना में कई महत्वपूर्ण बदलाव लाते हुए सवा सौ दिन रोजगार की गारंटी दी है। रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान किया गया है। वहीं समय से मजदूरी का भुगतान और देरी होने पर मुआवजा देने की भी नीति बनाई गई है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत के विजन में सहायक होगी। यह बातें उन्होंने रविवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में योजना के तहत 100 दिन रोजगार की गारंटी थी लेकिन मजदूरों को मात्र 54 दिन ही काम मिलता था। इसके साथ ही मजदूरी का भी भुगतान नहीं समय से नहीं मिल पाता ...